अनार के जूस से करें आसान फेशियल, खिल उठेगा चेहरा

आजकल ज्यादातर लोग अपनी स्किन को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सतर्क नजर आते हैं। किसी को पिंपल्स परेशान कर देते हैं, तो किसी की…

n6968397911768294498901960e4ba5bce0affd2cd81a7119c4a8005bb89e6084b9d44f0351dcad7aa5b60c

आजकल ज्यादातर लोग अपनी स्किन को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सतर्क नजर आते हैं। किसी को पिंपल्स परेशान कर देते हैं, तो किसी की नींद डार्क सर्कल्स की वजह से खराब रहती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल अक्सर मनचाहा असर नहीं दे पाते। ऐसे में घरेलू तरीके एक सुरक्षित और आसान विकल्प बन जाते हैं।


इसी बीच डिजिटल क्रिएटर सरिता राठोर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अनार के जूस से फेशियल करने का आसान तरीका बताया है। उनके अनुसार अनार में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और उसे ज्यादा निखरे हुए रूप में लाते हैं।
फेशियल का पहला स्टेप है क्लींजिंग। सरिता सुझाती हैं कि अनार के जूस में थोड़ा-सा ड्राई मिल्क पाउडर मिलाकर एक क्लींजर तैयार किया जा सकता है।

इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने पर त्वचा की गंदगी और ऑयल आसानी से हट जाते हैं। इसके बाद दूसरा चरण आता है स्क्रबिंग का। अनार के जूस में चावल का आटा और थोड़ा शहद मिलाकर तैयार स्क्रब डेड सेल्स और ब्लैकहेड्स को साफ करने में मदद करता है। यदि आपकी स्किन अधिक संवेदनशील है, तो चावल की जगह ओट्स का पाउडर भी मिलाया जा सकता है।


अंत में फेस पैक लगाया जाता है। अनार के जूस, बेसन और ड्राई मिल्क पाउडर से तैयार मिश्रण को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाया जाता है। इसके ऊपर एक टिश्यू रखकर फिर से हल्की लेयर लगाने से पैक अच्छी तरह सेट हो जाता है। करीब आधे घंटे बाद इसे उतारकर चेहरा धो लें, जिससे चेहरे पर एक साफ, चमकदार और ताजा ग्लो नजर आएगा।


अनार का जूस अपने प्राकृतिक गुणों की वजह से त्वचा को नरम, साफ और हेल्दी बनाने में काफी मदद करता है। यही कारण है कि यह घरेलू फेशियल आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Leave a Reply