31 जनवरी को हरिद्वार में होगी समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा, 16 जनवरी से मिलेंगे प्रवेश पत्र

राज्य लोक सेवा आयोग ने महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तिथि अब घोषित कर दी है। परीक्षा का…

students taking exam classroom education test literacy concept cropped shot hand detail students taking exam classroom 113036595 optimized 1763902337

राज्य लोक सेवा आयोग ने महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तिथि अब घोषित कर दी है।


परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी को राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन हरिद्वार में किया जाएगा।


वहीं अभ्यर्थियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc. gov.in पर 16 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे।


आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडे का कहना है कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक और अन्य माध्यमों से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे।

सभी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र अपलोड करनी होंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

Leave a Reply