उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार को भूकंप के झटको ने लोगों को हिला दिया। भूकंप के झटके सुबह 7:25 पर महसूस किए गए। रिक्टर पर मापने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।
लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस के जिसके बाद उनकी नींद खुल गई आफ्टर शाॅक इफेक्ट के डर से ठंड के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की घटना के बाद चौकस प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा भी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बागेश्वर में भूकंप का केंद्र था। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र होने के कारण लोगों को झटके लगे। भूकंप का असर बागेश्वर से 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार तक महसूस किया गया।
इस भूकंप के कारण उत्तरकाशी से देहरादून तक लोगों में हलचल देखने को मिली। भूकंप की सूचना मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। भूकंप का अधिक असर देखने को नहीं मिला। अब तक की सूचना के बाद इसे किसी प्रकार के जान माल की सूचना की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटकों का असर हरिद्वार और ऋषिकेश में भी देखने को मिला। ठंड के कारण घर में दुबके लोग झटकों के बाहर निकल आए। हर कोई तेज झटकों का जिक्र करता दिखा। हालांकि, इससे किसी प्रकार के नुकसान की बात अब तक सामने नहीं आई है। लोग दोबारा झटका आने की भी बात करते दिखे।
बागेश्वर, उत्तरकाशी से हरिद्वार, ऋषिकेश तक भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन सतर्क दिखा। तमाम स्थानों से भूकंप के कारण होने वाले प्रभाव की जानकारी ली जाती देखी गई। लोगों को सावधान रहने को कहा गया।
