श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने पांचवी पुण्य तिथि परकिया पत्रकार दीप जोशी का भावपूर्ण स्मरण

अल्मोड़ा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अल्मोड़ा के वरिष्ट पत्रकार रहे स्व दीप चन्द्र जोशी की पांचवी पुण्य तिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।दीप जोशी अल्मोड़ा…

Working Journalist Union Almora emotionally remembers journalist Deep Joshi

अल्मोड़ा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अल्मोड़ा के वरिष्ट पत्रकार रहे स्व दीप चन्द्र जोशी की पांचवी पुण्य तिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।दीप जोशी अल्मोड़ा प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य भी रहे।


बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि दीप जोशी केवल पत्रकार ही नही अपितु सामाजिक सरोकारों के साथ जुडे रहे ,उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन,भू—माफियाओ के खिलाफ वे लगाता जूझते रहे।

इस अवसर पर उन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी गई। बैठक में मौजूद सुरेश तिवारी,दयाकष्ण काण्डपाल,अमित उप्रेती,हरीश भण्डारी,निर्मल उप्रेती,दिनेश भट्ट.गोपेश उप्रेती प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश जोशी और महासचिव अशोक कुमार पाण्ड़े ने भी स्वर्गीय दीप जोशी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply