अल्मोड़ा में उत्साह से मनाया जाएगा डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आगामी अधिवेशन, तैयारियां शुरू

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की एक ऑनलाइन बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीके जोशी ने…

uttra news

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की एक ऑनलाइन बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीके जोशी ने कहा कि संगठन का आगामी अधिवेशन धूम धाम से मनाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि संघ भवन, बेस परिसर अल्मोड़ा, में विधायक मनोज तिवारी द्वारा जारी जीर्णोद्धार की घोषणा के उपरांत संघ भवन की छत का लेंटर पड़ गया है।


सभी फार्मेसी अधिकारी साथियों ने विधायक का विशेष आभार व्यक्त किया।
बैठक में पूर्व महामंत्री सीएस मेहरा, नवीन चंद्र जोशी, गोपाल दत्त जोशी, जिला अध्यक्ष डीके जोशी, जिला मंत्री रजनीश जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पपने, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनय वर्मा, सलाहकार अल्मोड़ा आनंद कुमार पाटनी, जितेन्द्र देवड़ी, महेश उप्रेती आदि ने विचार व्यक्त किए।


सभी वक्ताओं ने आगामी अधिवेशन को धूमधाम से मनाने व सहयोग के लिए विधायक मनोज तिवारी को सम्मानित करने का प्रस्ताव पास किया।

Leave a Reply