नैनीताल जिले के भीमताल हल्द्वानी मार्ग बोहराकून के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। गाजियाबाद से घूमने आए छात्रों से भरी एक टैम्पो ट्रैवलर अचानक नियंत्रण खो खो बैठा और करीब 50 फीट खाई में जा गिरी। वाहन गिरते ही अंदर बैठे छात्रों में चीख–पुकार मच गईआ। हादसे सूचना पुलिस को दी और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
जिसके कुछ ही देर में भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। खाई में गिरी टैम्पो ट्रैवलर एक झाड़ी पर अटक गई थी, जिससे वाहन पूरी तरह नीचे नहीं लुढ़क पाया और सभी यात्रियों की जान बच गई। बचाव टीम ने लंबी रस्सियों की मदद से नीचे जाकर एक-एक कर छात्रों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार टैम्पो ट्रैवलर में कुल 26 छात्र और यात्री सवार थे। इनमें से पाँच छात्रों को ज्यादा चोट आई है। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बाकी छात्रों को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
राहत की बात यह रही कि खाई की गहराई और वाहन की स्थिति को देखते हुए हादसा कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता था, लेकिन समय पर रेस्क्यू होने से किसी की जान नहीं गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और बचाव दल के त्वरित प्रयासों की सराहना की और कहा कि सभी ने मिलकर बड़ी मुश्किल को टाल दिया।
