अल्मोड़ा ब्रेकिंग- झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सौंपी तहरीर

विगत दिवस सर्व समाज की रैली में हुए हंगामे का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।आज कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी…

Almora Breaking- Congress city president submitted a complaint on charges of spreading false and misleading information.

विगत दिवस सर्व समाज की रैली में हुए हंगामे का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।आज कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कोतवाली में नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाही की मांग की।


कांग्रेस नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी ने तहरीर में कहा है कि बताया कि 8 जनवरी को अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर अल्मोड़ा में आयोजित एक सभा से कांग्रेस पार्टी का कोई भी संबंध नहीं था।इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सोशल मीडिया पर यह झूठी अफवाह फैलाई गई कि उक्त कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया था, जबकि उस सभा में कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता शामिल नहीं था। इस प्रकार की अफवाहों से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने के साथ-साथ समाज में जातिगत तनाव और वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया।


शिकायत में उन्होंने कहा कि महेश पाठक गोलू नाम से संचालित एक फेसबुक अकाउंट से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण मंशा से सत्य को तोड़ मरोड़ कर सोशल मिडिया प्ल ेटफॉम पर यह झूठी व भ्रामक सूचना प्रसारित की गई कि उक्त कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था। तहरीर में आगे उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति की ओर से फेसबुक में लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्राहम्ण समाज के विरूद्ध अपमानजनक वकतव्य दिए गए।


नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने फेसबुक अकाउंट महेश पाठक गोलू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि सोशल मीडिया अकाउंट की तकनीकी जांच कर वास्तविक संचालक की पहचान की जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई करे।


तहरीर देने में नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीप सिंह डांगी, पार्षद वैभव पांडे, पार्षद दीपक कुमार, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, बलवंत सिंह राणा, गोविंद मेहरा, परितोष जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री पूरन रौतेला, निजाम कुरैशी, कार्तिक शाह, राहुल गुप्ता, कमल बिष्ट, शुभम जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी समाजों के सम्मान और आपसी सद्भाव में विश्वास रखती है और किसी भी प्रकार की नफरत व अफवाह की राजनीति का विरोध करती है।

Leave a Reply