कुमाऊं विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप, मेहंदी की तरह हाथों पर नकल लिखकर लाई छात्रा को पकड़ा

हल्द्वानी कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में जमकर नकल करने वाले पकड़े गए विश्वविद्यालय की टीम में कॉलेज में अचानक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई कर…

n696322036176793789375368a34db9adbb340e3c14ca1ff77eb91e4474e2435ff0e0e175472561e1322af8

हल्द्वानी कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में जमकर नकल करने वाले पकड़े गए विश्वविद्यालय की टीम में कॉलेज में अचानक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।

गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी हल्द्वानी में एक छात्र कुछ अलग ही तरीके से नकल करते हुए पकड़ी गई। वह दोनों हाथों में नकल को कुछ ऐसे लिखकर लाई थी कि जैसे मेहंदी हो कुमाऊं विश्वविद्यालय के सचल दल ने जैसे ही उससे जैकेट के आस्तीन ऊपर करने को कहा तो प्राध्यापक छात्रा के नकलबाजी के तरीके को देखकर हैरान रह गए।


विश्वविद्यालय की टीम ने अनुचित साधन प्रयोग करने पर छात्रा के विरुद्ध यूएफएम नियमावली के तहत कार्रवाई की है। उसकी कॉपी सील करके रिपोर्ट विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग को भेज दी गई है। कॉलेज से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गुरुवार को शाम की पाली के दौरान हुई।


संबंधित छात्रा बीए प्रथम वर्ष शिक्षा शास्त्र की विद्यार्थी है। कुवि की टीम की ओर से कार्रवाई किए जाने पर वह माफी भी मांगने लगी, लेकिन शिक्षक एक्शन लेने से पीछे नहीं हटे। इधर, एमबीपीजी कालेज में दो दिसंबर से लेकर अभी तक 30 से ज्यादा नकलची पकड़े गए हैं।


विश्वविद्यालय की टीम के साथ ही महाविद्यालय के आंतरिक दल ने विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। इसमें छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक है।


कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया जा रहा है शुक्रवार यानी आज शाम 5:00 बजे तक छात्राएं फॉर्म भर सकते हैं।

इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।

Leave a Reply