सिर्फ एक रात की नींद से एआई पहचान लेगा 130 बीमारियों का खतरा, भविष्य में मौत का जोखिम भी करेगा उजागर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है और अब इसका असर मेडिकल फील्ड में भी साफ नजर आ रहा है। पहले डॉक्टर…

n6962039921767866349079410873f8a8b8fa269a09afed04ff8ce24bd344251cfb97200c74beb1855c60c2

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है और अब इसका असर मेडिकल फील्ड में भी साफ नजर आ रहा है। पहले डॉक्टर इलाज के लिए जांचों पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने ऐसा एआई मॉडल तैयार किया है, जो सिर्फ एक रात की नींद देखकर बता सकता है कि आने वाले समय में किसी व्यक्ति को कौन कौन सी बीमारियां हो सकती है।

एक एआई मॉडल स्लीप एफएम नाम से तैयार किया गया है और इसे अमेरिका की मशहूर स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। रिसर्च में बताया गया है कि सिस्टम एक रात की नींद का डाटा देखकर 130 तरह की बीमारियों और भविष्य में होने वाले खतरों का अनुमान लगा सकता है। यानी आपकी नींद अब सिर्फ थकान दूर नहीं करेगी, बल्कि आपकी आने वाली सेहत की झलक भी दिखाएगी।

रिपोर्ट के बताया गया कि इस मॉडल की सटीकता काफी अच्छी है। इसमें सी इंडेक्स नाम का स्कोर होता है, जो यह बताता है कि भविष्यवाणी कितनी सही हैं। टेस्टिंग में इसका स्कोर 0.75 से ज्यादा रहा, जिसका मतलब है कि यह तीन में से दो से ज्यादा बार सही अनुमान लगा लेता है। यह पूरा सिस्टम पॉलिसमनोग्राफी यानी PSG डाटा पर चलता है। यह नींद की एक खास स्टडी होती है, जिसमें दिमाग की तरंगें, दिल की धड़कन, सांस की रफ्तार और मांशपेशियों की हलचल जैसी चीजों को रिकॉर्ड किया जाता है। इस एआई मॉडल को 65 हजार लोगों के करीब 6 लाख घंटे से ज्यादा के नींद वाले डाटा को देखकर ट्रेन किया गया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि जब इंसान सोता है, तो शरीर कई तरह के संकेत देता है। दिमाग कैसे काम कर रहा है, दिल कितनी तेजी से धड़क रहा, मांसपेशियां कितनी एक्टिव है, सांस कैसी चल रही है, एआई इन सब चीजों को एक साथ जोड़कर बीमारी का संकेत लेता है।

रिसर्च में 1,000 से ज्यादा बीमारियों के रिकॉर्ड देखे गए, जिनमें से 130 बीमारियों को यह मॉडल काफी सटीकता से पहचान सका। कई गंभीर बीमारियों में इसका स्कोर 0.80 के आसपास रहा, जो मेडिकल स्तर पर भरोसेमंद माना जाता है।

कुछ प्रमुख बीमारियां और मॉडल की सटीकता
ब्रेस्ट कैंसर — 0.89
डिमेंशिया — 0.85
मृत्यु का जोखिम — 0.84
हार्ट अटैक — 0.81
हार्ट फेलियर — 0.80
किडनी रोग — 0.79
स्ट्रोक — 0.78

Leave a Reply