इंस्टाग्राम आज सिर्फ टाइमपास करने का मंच नहीं रहा बल्कि यहां पर हजारों लोग रील बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन जब किसी रील पर व्यूज बढ़ने लगते हैं, तो लोगों के मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है कि 10 हजार व्यूज का मतलब कितनी कमाई होती है। सच तो यह है कि भारत में इंस्टाग्राम व्यूज के आधार कर सीधे कैसे नहीं देता। आपकी रील कर चाहे 10 हजार व्यूज हों या 50 हजार, सिर्फ व्यूज आने से कोई रकम खुद ब खुद अकाउंट में नहीं आती। कुछ देशों में इंस्टाग्राम बोनस और क्रिएटर प्रोग्राम चलाता है, लेकिन यहां यह सुविधा अब भी सीमित क्रिएटर्स तक ही पहुंची है। इसलिए भारत में कमाई का रास्ता थोड़ा अलग हो गया।
अधिकतर क्रिएटर्स की आमदनी ब्रांड डील से शुरू होती है। अगर आपकी रील लगातार 10 हजार के आसपास व्यूज ला रही है और लोग आपकी बातों पर भरोसा करते है, तो ब्रांड प्रमोशनल पोस्ट रील के लिए आपको भुगतान कर सकते है। कई छोटे क्रिएटर्स को इस स्तर पर एक रील के 500 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक मिल जाते है। यह रकम आपकी केटेगरी , आपकी ऑडियंश कितनी सक्रिय है और आपके अकाउंट की विश्वनीयता पर निर्भर करती है।
एफिलिएट मार्केटिंग भी कमाई का एक मजबूत तरीका बन चुका है। इसमें आप किसी उत्पाद का लिंक शेयर करते हैं और अगर रील देखने वालों में से कुछ लोग उस लिंक से खरीददारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। कई बार यह कमाई ब्रांड प्रमोशन जितनी या उससे ज्यादा भी हो जाती है।
याद रखने वाली बात यह है कि इंस्टाग्राम पर कमाई सिर्फ व्यूज से तय नहीं होती। आपकी रील किस विषय पर है, कौन उसे देख रहा है, कितने लोग लाइक या कमेंट कर रहें है और आपकी पहचान कितनी मजबूत है ये सारे कारक आपकी कमाई को सीधा प्रभावित करते है। अगर 10 हजार व्यूज के साथ एंगेजमेंट अच्छा है, तो ब्रांड आपको ज्यादा महत्त्व देते हैं।
यदि आप भी इंस्टाग्राम में पहचान बनाना चाहते है तो हर रोज अच्छा कंटेंट बनाए। दर्शकों से बातचीत करें और ट्रेंड्स की समझते हुए रील तैयार करें। जैसे जैसे आपकी पहुंच और पकड़ बढ़ेगी, वैसे वैसे कमाई के मौके भी अपने आप बढ़ते जाएंगे।
