स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने भोजीपुरा लाल कुआं रेलवे ट्रैक को डबल लाइन करने के मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड की ओर से 1 जनवरी को पांच प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली जिसमें भोजीपुरा लाल कुआं डबल लाइन का प्रोजेक्ट भी शामिल है।
इस संबंध में रेलवे बोर्ड के गति शक्ति सिविल प्रथम के डायरेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को भेजे गए पत्र में 65 किलोमीटर के भोजीपुरा से लाल कुआं तक के रेलवे रूट के बारे में प्रोजेक्ट की मंजूरी की सूचना दी गई।
भोजीपुरा-लालकुआं के साथ ही लालकुआं-काठगोदाम, लालकुआं-रामपूर, सीवान-थावे, भोजीपुरा बाइपास लाइन सेंथल-देवरनिया तथा छपरा-बासईपास लाइन छपरा-ग्रामीण मांक्षी के रूट को भी डबल लाइन की मंजूरी दी गई है।
भोजीपुरा लाल कुआं रेलवे रूट को डबल लाइन करने की मांग क्षेत्रीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। 3 महीने पहले अपने संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा के दौरे पर आए। केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने लोगों ने भोजीपुरा लाल कुआं रेलवे रूट को डबल लाइन करने की मांग की थी। तब केंद्रीय मंत्री ने इस कार्य को शीघ्र मंजूरी दिलवाने का आश्वासन भी दिया था।
भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे डबल रूट होने से बहेड़ी सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों और माल ढुलाई दोनों को कई लाभ होंगे। ट्रेनों की जहां संख्या में वृद्धि होने से यात्रियों की यात्रा सुगम बनेगी। यात्रा का समय भी कम होने से लाभ होगा।
पारिचालन पहले से अधिक सुरक्षित व तेज गति से होगा। इससे यात्रियों की लगने वाली प्लेटफार्मों व ट्रेनों में भीड़ कम होगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को भी समुचित गति मिलने की संभावना बनेगी। कनेक्टिविटी अब पहले से ज्यादा बढ़ जायेगी। इसके अलावा रोजगार के अवसर भी बढ़ने की आशा है।
