दुनिया की जानी मानी खाद्य कंपनी नेस्ले ने अपने बेबी फॉर्मूला उत्पादों के कुछ बैचों को कई देशों से तत्काल वापस बुलाने के बड़ा फैसला लिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि इनमें एक खतरनाक पदार्थ सेरे लाइड पाए जाने की संभावना जताई गई है, जो बैसिलस से री यस नामक बैक्टीरिया के कुछ स्ट्रेन द्वारा उत्पन्न होता है और शिशुओं के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
यह रिकॉल ब्रिटेन, आयरलैंड , फ्रांस , जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, डेनमार्क , स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में लागू किया गया है। प्रभावित उत्पादों में SMA (यूके) ,
BEBA (जर्मनी), NAN और इसी श्रेणी के अन्य फॉर्मूला शामिल हैं।
समस्या की जड़ वही ‘सेरेउलाइड’ है, जो अपनी ताप-प्रतिरोधक क्षमता के कारण बेहद जोखिमभरा माना जाता है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह टॉक्सिन दूध तैयार करते समय उबलते पानी में भी नष्ट नहीं होता। अगर कोई शिशु इसे गलती से सेवन कर ले, तो तेज पेट दर्द, उल्टी और अचानक शुरू होने वाली मतली जैसे लक्षण उभर सकते हैं।
नेस्ले ने कहा है कि यह कदम पूरी तरह एहतियात के तौर पर उठाया गया है। कंपनी के अनुसार, गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया गया है ताकि किसी बच्चे की सेहत पर जरा भी खतरा न आए। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी बच्चे के बीमार होने की पुष्टि नहीं हुई है, जो राहत की बात है।
यह उत्पाद रिकॉल में शामिल हैं?
(सूची को हल्का बदलकर लिखा गया है, लेकिन तथ्य वही रखे गए हैं)
एसएमए एडवांस्ड फर्स्ट इन्फेंट मिल्क (800 ग्राम)
– एसएमए एडवांस्ड फॉलो-ऑन मिल्क (800 ग्राम)
– एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क (400 ग्राम, 800 ग्राम, 1.2 किलोग्राम)
– एसएमए लिटिल स्टेप्स फर्स्ट इन्फेंट मिल्क (800 ग्राम)
– एसएमए कम्फर्ट (800 ग्राम)
– एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क (200 मिलीलीटर पैक)
– एसएमए फर्स्ट इन्फेंट मिल्क (70 मिलीलीटर पैक)
– एसएमए लैक्टोज-फ्री
– एसएमए एंटी-रिफ्लक्स (800 ग्राम)
– अल्फामिनो (400 ग्राम)
– एसएमए गोल्ड प्रेग 2 (800 ग्राम)
नेस्ले ने अभिभावकों से अपील की है कि जिनके पास इन बैचों में से कोई भी डिब्बा मौजूद है, वे इसे तुरंत बंद करें और कंपनी द्वारा जारी हेल्पलाइन से संपर्क कर उत्पाद वापस करें। नेस्ले ने यह भरोसा भी दिया है कि सभी उपभोक्ताओं को पूरा रिफंड दिया जाएगा।
