हल्द्वानी में बीती रात एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आरोप शहर के एक बीजेपी समर्थित पार्षद पर लगा है। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रामपुर रोड इलाके की है, जहाँ पार्षद के घर के बाहर देर रात अचानक फायरिंग की आवाज़ सुनाई दी। बताया जा रहा है कि मृतक नितिन लोहनी अपने साथी कमल भंडारी के साथ गौलापार से लौट रहा था। रास्ते में नितिन ने पार्षद अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू से मिलने की बात कही और दोनों उसके घर पहुँच गए। गेट पर घंटी बजाने पर कुछ देर बाद पार्षद हथियार लेकर बाहर आया।
प्रत्यक्षदर्शी कमल के मुताबिक, पार्षद ने पहले गोली जमीन पर चलाई, जिस पर दोनों डर गए। नितिन भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पार्षद ने सीधे उस पर फायर कर दिया। गोली लगते ही नितिन नाली में गिर पड़ा। कमल ने बताया कि जब वह नितिन को उठाने पहुँचा, तभी वहां और लोग भी हथियारों के साथ आ गए। स्थिति बिगड़ती देख वह अपनी जान बचाते हुए भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएसपी दीपशिखा अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। नितिन के परिवार ने तहरीर दे दी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद कोतवाली में लोगों की भीड़ लगी हुई है।
