इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्रा को इस साल प्लेसमेंट के दौरान ढाई करोड रुपए का शानदार पैकेज ऑफर किया गया। ये ऑफर नीदरलैंड की जानी-मानी ग्लोबल ट्रेनिंग कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने दिया है।
IIT हैदराबाद के मुताबिक, 2008 में संस्थान की स्थापना के बाद से अब तक किसी छात्र को मिला यह सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है। इससे पहले साल 2017 में यहां का सबसे ऊंचा पैकेज 1.1 करोड़ रुपये था। इस तरह इस नए ऑफर ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस बारे में खूब चर्चा हो रही है और लोग छात्र की मेहनत की सराहना कर रहे हैं। ढाई करोड रुपए का या पैकेज पाने वाले छात्र का नाम एडवर्ड नाथन वर्गीस है।
एडवर्ड को यह सफलता अचानक नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और कोडिंग के प्रति जुनून है, उन्होंने ऑप्टिवर कंपनी में दो महीने की समर इंटर्नशिप की थी। इस दौरान उनके काम और स्किल्स से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) दिया।
एडवर्ड जुलाई से नीदरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे। वह मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बेंगलुरु से हुई है। मैच 21 साल की उम्र में उन्होंने या मुकाम हासिल कर लिया है।
एडवर्ड ने जेईई मेन में 1100वीं और जेईई एडवांस में 558वीं रैंक हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने CAT परीक्षा में 99.96 पर्सेंटाइल भी स्कोर किया। अपनी इस सफलता का श्रेय वह IIT के मजबूत सिलेबस और कोडिंग के प्रति अपने जुनून को देते हैं। उनके माता-पिता भी इंजीनियर हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई का अच्छा माहौल मिला।
आज के समय में जब देश-दुनिया में नौकरी का बाजार चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, ऐसे में किसी छात्र को करोड़ों का पैकेज मिलना लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाता।
