किंग खान को लेकर रामभद्राचार्य ने दिया विवादित बयान,” बोले वह हीरो नहीं देशद्रोही है, अब मचा बवाल!

फिल्म एक्टर शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने को लेकर अब विवाद और ज्यादा बढ़ गया…

ram-bhadracharya-made-a-controversial-statement-about-king-khan-saying-he-is-not-a-hero-but-a-traitor-sparking-a-huge-controversy

फिल्म एक्टर शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने को लेकर अब विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम और धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर के बाद अब जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी उनके बारे में विवादित बयान दिया है।


देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को देशद्रोही कह दिया। हाल ही में संगीत सोम ने भी शाहरुख खान को देशद्रोही कहा था। उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बयान दिया था जिसके बाद बवाल मच गया था।

रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान के बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत में खिलाने की इच्छा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वह ऐसा करेगा ही, वह कोई हीरो नहीं है। शाहरुख खान का कोई चरित्र नहीं है। उसका रुख लगातार देश विरोधी रहा है।”


इसके साथ ही जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जल्दी ही महाकाल मंदिर की आधारशिला रखने के बारे में पूछा गया तो रामभद्राचार्य ने कहा यह एक चुनावी लीला है फिर भी भगवान ममता को सद्बुद्धि दे मैं खुश हूं वह हमारी बहन है।


इससे पहले मेरठ में अटल स्मृति सम्मेलन और मतदाता गहन समीक्षा कार्यशाला में, संगीत सोम ने कहा था, “आज बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। हिंदुओं को चुन-चुनकर उनके घरों में मारा जा रहा है। बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री को गाली दी जा रही है। लेकिन हमारे ही देश में बैठे लोग वहां से क्रिकेटर खरीदने में व्यस्त हैं।”


संगीत सोम ने आगे कहा, “आप (शाहरुख खान) वहां से रहमान जैसे क्रिकेटरों को साढ़े नौ करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं। अगर रहमान जैसे खिलाड़ी भारत में खेलने आएंगे, तो वे देश से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे। हम यह निश्चित रूप से कह रहे हैं। शाहरुख जैसे देशद्रोहियों को समझना चाहिए कि आप देश के साथ किस तरह की गद्दारी कर रहे हैं।”


संगीत सोम ने यह भी कहा कि इस देश के लोगों ने आपको मुकाम तक पहुंचा है। आपके यहां के लोगों से पैसा मिलता है लेकिन आप उसे पैसे का इस्तेमाल देश के साथ गद्दारी करने में कर रहे हैं।

कभी आप पाकिस्तान को दान देते हैं तो कभी आप रहमान को दान देने की बात करते हैं, तो आप कभी रहमान जैसे खिलाड़ियों को खरीदने की बात करते हैं। ये इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन देशद्रोहियों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है।


कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अगर आप हिंदुओं से प्यार करते हैं, अगर आप भारत से प्यार करते हैं, अगर आप भी हिंदुओं की मौत से दुखी हैं, अगर आप भी छह साल की बच्ची को जलाने से दुखी हैं, तो मिस्टर KKR, उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम से निकाल दें। अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं हटाया गया, तो हिंदू कोलकाता नाइट राइडर्स का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply