राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने साधारण वाहनों के चालकों को बड़ी राहत दी है। अब कार, जीप और वैन के लिए जारी किए गए नए FASTag पर लागू अनिवार्य Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को 1 फरवरी 2026 से समाप्त करने का फैसला किया है।
इस निर्णय को लेने के पीछे फास्टैग एक्शन के बाद वाहन चालकों को होने वाली परेशानी और अनावश्यक उत्पीड़न का खत्म करना है ।
एनएचएआई ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस सुधार से लाखों लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें वैध वाहन दस्तावेज होने के बावजूद FASTag जारी होने के बाद KYV प्रक्रिया के कारण देरी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
प्राधिकरण ने यह भी कहा कि पहले से कारो के लिए जारी के के फास्टैग पर भी अब नियमित रूप से KYV कराना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, कुछ विशेष मामलों में ही KYV की जरूरत पड़ेगी। इनमें FASTag के ढीले होने, गलत तरीके से जारी होने या दुरुपयोग से संबंधित शिकायतें शामिल हैं।
प्राधिकरण के अनुसार यदि फास्टैग से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो मौजूदा कर फास्टैग पर KYV प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, एनएचएआई ने FASTag जारी करने वाली बैंकों के लिए प्री-एक्टिवेशन वैलिडेशन प्रक्रिया को और मजबूत किया है।
अब फास्टैग को एक्टिव करने के लिए वहां पोर्टल के माध्यम से वहां का अनिवार्य सत्यापन भी किया जाएगा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो एनएचएआई का कहना है कि यह कदम FASTag प्रणाली को अधिक सरल, पारदर्शी और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुधार है।
KYV (Know Your Vehicle) फास्टैग यूजर्स के लिए एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया थी, जो यहां सुनिश्चित करती थी कि फास्ट्रेक इस वहां पर लगा हो जिसके लिए वह जारी किया जा रहा है ताकि टोल टैक्स के दुरुपयोग को रोका जा सके।
इसमें वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और वाहन की फोटो अपलोड करनी होती थी, यह प्रक्रिया हर तीन साल में दोहराई जाती थी, और यह FASTag को एक्टिव रखने के लिए जरूरी थी। इसके अब नहीं करना होगा।
