नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही गैस उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह गैस सिलेंडरों की नई कीमतें जारी कर दी हैं, जो आज से लागू भी हो गई हैं। नए रेट्स आते ही कमर्शियल गैस सिलेंडर का खर्च अचानक बढ़ गया है।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ा हुआ रेट दिल्ली समेत सभी महानगरों में लागू हो गया है।
हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत यह है कि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनियों की वेबसाइट पर जारी नई लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। मुंबई में यह दाम 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये पहुंच गया है।
कोलकाता में भी रेट 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये कर दिए गए हैं। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1849.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1739.50 रुपये थी।
पिछले महीने दिसंबर 2025 में कंपनियों ने थोड़ी राहत दी थी और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 10 से 11 रुपये तक की कमी की गई थी। उससे पहले नवंबर में भी 5 रुपये कम किए गए थे। हालांकि अक्टूबर में कंपनियों ने कीमत बढ़ाकर ग्राहकों को पहले ही महंगाई का असर दिखाया था।
घरेलू सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार इसके रेट 8 अप्रैल 2025 को बदले गए थे, उसके बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
