सामाजिक कार्यकर्ता नंदन बिष्ट ने की मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बाहर से दवा लिखने की शिकायत, डीएम ने दिए यह निर्देश

सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह बिष्ट ने मेडिकल कॉलेज के अधीन स्थित बेस अस्पताल अल्मोड़ा में मरीजों से हो रहे शोषण और सरकारी आदेशों की लगातार…

IMG 20251231 WA0059

सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह बिष्ट ने मेडिकल कॉलेज के अधीन स्थित बेस अस्पताल अल्मोड़ा में मरीजों से हो रहे शोषण और सरकारी आदेशों की लगातार अनदेखी के मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की।

इससे पूर्व उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य‌ को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया और उनके सामने भी अपनी शिकायत‌ रखी।


शिकायत में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में लिखित आदेशों के बावजूद OPD पर्चियों पर डॉक्टर का नाम, पद व मेडिकल रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं किया जा रहा है तथा मरीजों को दवाइयाँ बाहर से लिखी जा रही हैं, जो NMC गाइडलाइंस और शासनादेशों का स्पष्ट उल्लंघन है।


नंदन बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CMO अल्मोड़ा एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।


डीएम से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय बजरंग‌दल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट यूकेडी से अध्यक्ष, दीपा जोशी, किरण मेहरा, गोपाल बिष्ट सहित अन्य लोग शामिल रहे।


प्रतिनिधियों ने बताया कि इस विषय पर 16 से 22 दिसंबर तक 7 दिन का शांतिपूर्ण धरना भी दिया गया था, बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद अब DM से हस्तक्षेप की माँग की गई।

Screenshot 2025 1231 200222

Leave a Reply