उत्तराखंड में फिर सजने वाली है बर्फ की चादर, बैग उठाकर पहुंच जाइए देवभूमि—जहां नए साल पर जन्नत सामने होगी

उत्तराखंड में दिसंबर भले ही सूखा गुजरा हो, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना…

1200 675 25716969 thumbnail 16x9 snowfall

उत्तराखंड में दिसंबर भले ही सूखा गुजरा हो, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से राज्य में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बन रही है। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को ही लंबे समय से इंतजार कर रही ठंडक और बर्फबारी का अहसास मिल सकता है।


पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर से मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ऊपरी पहाड़ी हिस्सों में बर्फ गिरने की स्थिति बनेगी। अगर आप नए साल पर बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो हिल स्टेशनों की ओर रुख कर सकते हैं।


किन जिलों में हो सकती है बर्फबारी : मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के 3200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। 1 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं 2 जनवरी को यह एक्टिविटी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी जारी रह सकती है।
मैदानी जिलों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम में बदलाव के कारण हरिद्वार और उधमसिंहनगर में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है।


तापमान में गिरावट तय: मौसम बदलने के साथ उत्तराखंड में तापमान भी नीचे जा सकता है। अगले दो से तीन दिनों में कई इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 से 5 डिग्री की कमी आने की संभावना है।
पर्यटकों के लिए सज चुका उत्तराखंड
नए साल का जश्न मनाने के लिए राज्य के पर्यटन स्थल पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। मसूरी, नैनीताल, चकराता और पिथौरागढ़ में रौनक बढ़ गई है। होटलों में 5,000 से लेकर 35,000 रुपए तक के कमरे लगभग भर चुके हैं। देहरादून के रेस्टोरेंट और पब भी 1,000 से 7,500 रुपए तक की एंट्री फीस के साथ नए साल की तैयारी में जुटे हैं।


भीड़ से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार : पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए राज्य पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर खास प्लान बनाया है। मसूरी और नैनीताल में पार्किंग की दिक्कत को कम करने के लिए शटल सेवा चलाई जा रही है। जहां भीड़ ज्यादा होती है वहां वाहनों की एंट्री सीमित की जाएगी, ताकि पर्यटक बिना परेशानी अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।


देहरादून में भी जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली और हरिद्वार से आने वाले वाहनों को शहर में एंट्री न देकर बाहर से ही उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।


Leave a Reply