रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के चोपता क्षेत्र में बनियाकुंड के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई, जिसमें बाइक सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों का रेस्कयू कर अस्पताल भर्ती करवाया।
आज यानि 31 दिसंबर 2025 को ड्यूटी के दौरान एसडीआरएफ टीम, सब-इंस्पेक्टर आशीष डिमरी के नेतृत्व में, चोपता क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान बनियाकुंड के पास बाइक के खाई में गिरने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ टीम ने लगभग 20 मीटर गहरी खाई में गिरे दोनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद मौके पर ही घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों को ऊखीमठ अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।घायलों की पहचान अंशुल कुमार, निवासी बिजनौर और उनकी पत्नी शिवानी के रूप में हुई है।
