नए साल से ठीक पहले 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, यूरिया के कट्टों में छुपाकर ले जाई जा रही थी विस्फोटक सामग्री

राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस की DST टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। टीम ने एक…

n6952044671767174172660193959c89f8a272db8827cd7f030bc2f17b09e4bc359c53b59eab6527cf5a904

राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस की DST टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। टीम ने एक मारुति सियाज कार से लगभग 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट पकड़ा और दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये युवक बूंदी जिले के करवर से यह सामग्री टोंक लेकर आ रहे थे।


DST टीम को पहले ही पुख्ता सूचना मिल गई थी कि टोंक की तरफ विस्फोटक सामग्री भेजी जा रही है। इसी आधार पर बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी में यूरिया खाद के कट्टों में छुपाकर रखा गया अमोनियम नाइट्रेट मिला। इसके साथ ही 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कार्टेज और करीब 1100 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर भी बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट हाल ही में दिल्ली में हुए बम धमाके में भी इस्तेमाल हुआ था, इसलिए जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि कहीं यह बरामद सामग्री उसी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ी है।


गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र (48) और सुरेंद्र मोची (33) के रूप में हुई है, जो करवर, जिला बूंदी के रहने वाले हैं। मामले पर पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि आरोपियों से सप्लाई चैन, सोर्स और संभावित उपयोग को लेकर गहराई से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply