नैनीताल में आग की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। वहीं अब बुधवार तड़के जिला अस्पताल के गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस पर फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की सूचना दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में सामान और वाहन जलकर राख हो चुके थे।
बता दें कि नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल परिसर के आउट हाउस में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण अग्निकांड हो गया। जिससे आग लग गई और आउट हाउस में पुराना गोदाम जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आउट हाउस क्षेत्र में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो तब तक 3 स्कूटी 3 मोटर साइकिल के साथ ही आउट हाउस का गोदाम जलकर राख हो चुका थी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही समय पर अग्निकांड की दमकल टीम को दी और टीम मौके पर पहुंच गई। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आज नैनीताल में बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस स्थान पर आग लगी, ठीक उसके सामने जिला अस्पताल है। साथ ही घटना वाले क्षेत्र एक बड़ी आबादी निवास करती है। अगर आग फैलती तो अस्पताल और आबादी वाले क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकती थी।
बता दे नैनीताल में 3 महीने में आग लगने की ये तीसरी घटना सामने आई है। सबसे पहले शहर के ओल्ड लंदन हाउस क्षेत्र में आग लगी थी। उस आग में पूरा घर जलकर खाक हो गया था। साथ ही एक बुजुर्ग महिला की आग में जलकर मौत हो गई थी। आग लगने की दूसरी घटना सरस्वती शिशु मंदिर में हुई थी। उस आग में भी स्कूल जलकर खाक हुआ था। प्रधानाचार्य और उनके दो बच्चों की जान बाल-बाल बची थी। इसके बाद अब अस्पताल के आउट हाउस में आग लगने की बड़ी घटना आज फिर हुई है।
