उत्तराखंड के चमोली में सुरंग के अंदर दो लोको ट्रेन आपस में टकरा, दुर्घटना में 70 लोग हुए घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के पीपलकोटी में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की टनल के अंदर मजदूरों को लाने…

n69515488717671510865983d2ac087a449680534da3be5195628b1d587564d02ea3731634835a3a1ba9636

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के पीपलकोटी में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की टनल के अंदर मजदूरों को लाने वाली दो लोकों ट्रेन आपस में टकरा गई। इस हादसे में 70 मजदूर घायल हो गए।


यह हादसा मंगलवार रात 10:00 बजे हुआ जब मजदूरों की शिफ्ट चेंज हो रही थी। दोनों ट्रेनों में करीब 108 मजदूर थे। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एक ट्रेन पीछे से दूसरी ट्रेन को टक्कर मार दी।

अंधेरे हिस्से में हुई इस टक्कर से अंदर मौजूद मजदूर संभल नहीं पाए और कई लोग ट्रेन के भीतर ही गिर पड़े। इस हादसे के होने के बाद सुरंग के अंदर चीख पुकार मच गई और हड़कंप मच गया।


मजदूरों को समझ में नहीं आया कि वह बाहर कैसे निकले। सूचना मिलने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लोग और स्थानीय प्रशासन की टीम में तत्काल पहुंची और राहत और बचाव कर शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस और गाड़ियों से गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।


जिला अस्पताल में डॉक्टर का कहना है कि अधिकतर मजदूर को हल्की छोटे आए जबकि कुछ को गंभीर चोट भी लगी है। 42 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है जबकि 17 मजदूरों को पीपलकोटी के अस्पताल में भर्ती किया गया है।


हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

ज्यादातर मजदूर झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं। घायल मजदूरों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है।


टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) का विष्णुगाड़ पीपलकोटी में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चल रहा है। इसी प्रोजेक्ट की टनल के अंदर ये हादसा हुआ है।

Leave a Reply