IIT kharagpur यहां से हर साल निकलते हैं देश के टॉप इंजीनियर, जाने क्या है एडमिशन फीस और प्लेसमेंट का पूरा तरीका

Indian Institute of Technology Kharagpur भारत की टेक्निकल एजुकेशन का पहला और सबसे पॉपुलर इंस्टिट्यूट माना जाता है। IIT kharagpur ने इंजीनियरिंग, साइंस, मैनेजमेंट और…

n69501997417670806952929cfed6fce1c053fa9b8cd14e1e375d64692dd0e97411e1deadaf4bd13c84c7dd

Indian Institute of Technology Kharagpur भारत की टेक्निकल एजुकेशन का पहला और सबसे पॉपुलर इंस्टिट्यूट माना जाता है। IIT kharagpur ने इंजीनियरिंग, साइंस, मैनेजमेंट और रिसर्च के क्षेत्र में अपना अच्छा स्तर स्थापित किया है।


अपने विशाल कैंपस और इनोवेशन बेस्ड एजुकेशन सिस्टम के कारण यह इंस्टीट्यूट न केवल देश बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान रखता है। आइए जानते हैं कि आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन कैसे लें और यहां की फीस और प्लेसमेंट क्या है।


IIT kharagpur में उपलब्ध कोर्स


आईआईटी खड़गपुर में अंडरग्रेजुएट , पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर के कई कोर्स कराए जाते हैं। यहां BTech, MTech ,MBA , Dual Degree (BTech , MTech), MSc और PhD जैसे प्रमुख कोर्स है।

IIT Kharagpur में कंप्यूटर साइंस , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे कई ब्रांच उपलब्ध है।


एडमिशन प्रोसेस


यहां एडमिशन पूरी तरह मेरीट बेस्ड होता है। कई कोर्स के लिए अलग-अलग नेशनल लेवल के एग्जाम के जरिए या एडमिशन लिया जाता है। बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है।

JEE Advanced की रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से सीट अलॉट की जाती है। MTech के लिए GATE परीक्षा देना होता है।
MSc में JAM (Joint Admission Test for MSc) एग्जाम पास करने से यहां एडमिशन दिया जाता है।

MBA में एडमिशन के लिए CAT स्कोर जरूरी होता है। PhD के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाता है।


फीस स्ट्रक्चर


यहां बीटेक कोर्स 4 साल की फीस लगभग 9 लाख रुपए के करीब होती है जिसमें ट्यूशन फीस हॉस्टल फीस मेस और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं। MTech की कुल फीस लगभग 60,000 से 1 लाख तक होती है। MBA कोर्स (2 साल ) की फीस लगभग 10 लाख तक है।

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी खड़गपुर में PhD की फीस काफी कम है, जो लगभग 5,000 प्रतिवर्ष है। फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in चेक कर सकते हैं।


प्लेसमेंट डिटेल्स


यहां के प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह इंस्टिट्यूट स्टूडेंट्स को बेहतर कैरियर देता है। हर साल कई भारतीय कंपनियां यहां से अच्छी इंजीनियर को हायर करती है।

आईआईटी खड़गपुर में बीटेक के स्टूडेंट का औसत पैकेट 24 लाख प्रतिवर्ष है। यहां कई कंपनियां जैसे Google, Microsoft, Amazon और अन्य बड़ी MNCs कंपनी स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देते हैं।

Leave a Reply