संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में हर साल देश के लाखों लोग शामिल होते हैं लेकिन इसमें से कुछ ही ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो इस एग्जाम को क्रैक कर पाते हैं। यहां लोग दूसरी फील्ड से भी आते हैं। उनमें से एक है तस्कीन खान
उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया छोड़ी और यूपीएससी को क्रैक किया और अधिकारी बनी। आईए जानते हैं उनके जीवन के बारे में
मिस उत्तराखंड बनने के बाद तस्कीन खान का रास्ता मिस इंडिया की तरफ था लेकिन बीच में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी उनका सपना अब रैंप पर चलना नहीं बल्कि देश की सेवा करना था , उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सीएसई क्रैक किया और आईएएस अधिकारी बनीं।
उन्होंने उत्तराखंड एनआईटी की परीक्षा पास की थी, लेकिन घर की आर्थिक तंगी के कारण उनका एडमिशन नहीं हो सका। इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में चली गई एक दिन उन्होंने साहसिक निर्णय लिया और मिस इंडिया का सपना छोड़कर 2020 में दिल्ली चली गई।
जामिया मिलिया इस्लामिया से मुफ्त यूपीएससी की कोचिंग की और अपनी तैयारी शुरू की।
उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 2022 में 736वीं रैंक से यूपीएससी क्रैक किया। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में उन्होंन कुल 927 नंबर मिले थे, जो लड़की कभी मिस उत्तराखंड थी, वह अब आईआरएस अधिकारी बन गई। उन्होंने कड़ी मेहतन की और सफलता प्राप्त की।
उनके तीन प्रयास लगातार असफल रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कमियों को सुधार और मेहनत के साथ असफलता के बाद भी तैयारी करती रही।
उन्होंने पूरा प्लान बनाकर तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। तस्कीन की कहानी उन हजारों लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो एक या दो बार असफल होने पर निराश हो जाते हैं। तस्कीन का जीवन यह बताता है कि हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और अपनी कमियों को सुधार कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए।
