ठंड की वजह से कार के अंदर अंगीठी जलाकर सो गया शख्स, दम घुटने से हुई मौत, सुबह मिली लाश

उत्तराखंड के नैनीताल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार के अंदर अंगीठी जलाकर एक शख्स सो गया जिसकी…

Pi7compressedn6950079761767067935726603f77b409f41021903b3c00e6c721a8a550941fd728746f6cd11f4613765ad1

उत्तराखंड के नैनीताल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार के अंदर अंगीठी जलाकर एक शख्स सो गया जिसकी वजह से उसका दाम घुट गया और मौत हो गई।

बताया जा रहा है मृतक की पहचान मथुरा निवासी मनीष गंधार के रूप में हुई है जो टैक्सी चलाता था। 27 दिसंबर को वह नोएडा के कुछ यात्रियों को लेकर नैनीताल आया था।

यहां नैनीताल में मनीष ने सुखाताल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। रात करीब 9:00 बजे चालक ने ठंडे से बचने और पहाड़ी इलाके में राहत पाने के लिए कार के अंदर अंगीठी जला ली। टैक्सी चालक खिड़कियां बंद करके वह सो गया जिससे अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैसों में सांस लेने से उनका दम घुट गया।


बताया जा रहा है अगली सुबह जब टैक्सी चालक ने अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो पार्किंग स्टाफ ने पुलिस को बताया। पुलिस ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। आखिरकार खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।

पुलिस ने देखा की टैक्सी चालक कंबल से ढका हुआ है और बेसुध हालत में था। उसके मुंह में सफेद झाग भी जमा हुआ था, जो जहर का संकेत हो सकता था। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को तुरंत बी.डी. पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार को भी इस बारे में सूचित कर दिया।


फिलहाल शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मनीष गंधार की मौत कोयले के अंगीठी से कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण हुई है। हालांकि, पुलिस मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम सहित आगे की जांच में जुटी हुई है।

इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने सुझाव दिया, “अपनी कार में न सोएं। कार के अंदर आग न जलाएं। खिड़कियां पूरी तरह बंद करके न सोएं।”

Leave a Reply