अंतिम चरण में पहुंची उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती, 12 जनवरी को होगी दस्तावेजों की स्क्रूटनी

उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से लंबित चल रही आरक्षी भर्ती अब अंतिम चरण में पहुंचती दिख रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग…

1200 675 25706916 thumbnail 16x9 pic aspera

उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से लंबित चल रही आरक्षी भर्ती अब अंतिम चरण में पहुंचती दिख रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक माप-जोख, दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी कर दी है।

इसके साथ ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की तारीख भी तय कर दी गई है, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।


इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पुलिस विभाग को करीब दो हजार नए आरक्षी मिलेंगे। भर्ती की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी थी, लेकिन मामला अदालत में चले जाने के कारण इसमें लगातार देरी होती रही। अब न्यायालय से मिली राहत के बाद आयोग ने चयन प्रक्रिया को दोबारा आगे बढ़ाया है।


चयन आयोग ने कुल 2545 अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में शामिल किया है। यह सूची शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि आरक्षी पदों की संख्या 2000 ही है, लेकिन दस्तावेज जांच के दौरान संभावित कटौती को देखते हुए अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सूची में जगह दी गई है। अभिलेखों की स्क्रूटनी के बाद रिक्त पदों के अनुरूप अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।


सूची के सभी अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 को आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों की जांच करवानी होगी। दस्तावेज सत्यापन पूरा होने के बाद चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच जाएगी।


इन पदों के लिए आयोग ने 30 अक्टूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद 24 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 17 केंद्रों पर शारीरिक परीक्षण आयोजित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को कराई गई। लेकिन परीक्षा के तुरंत बाद भर्ती न्यायालयी विवाद में फंस गई, जिस कारण चयन प्रक्रिया रोक दी गई थी।

बाद में 19 दिसंबर 2025 को अदालत ने रोक हटाने के आदेश दिए, जिसके बाद आयोग ने संयुक्त मेरिट सूची जारी कर दी और प्रक्रिया को तेज कर दिया।


अब उम्मीद की जा रही है कि अभिलेखों की जांच पूरी होते ही अंतिम चयन सूची घोषित कर दी जाएगी।

Leave a Reply