अल्मोड़ा की राजनीति में हलचल: पूर्व विधायक की पोस्ट ने बढ़ाया सियासी तापमान

द्वाराहाट: द्वाराहाट की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक महेश नेगी की एक छोटी-सी फेसबुक पोस्ट ने सियासी गलियारों…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

द्वाराहाट: द्वाराहाट की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक महेश नेगी की एक छोटी-सी फेसबुक पोस्ट ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।


महेश नेगी ने सोशल मीडिया पर “बॉय बॉय द्वाराहाट ” लिखते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में इसके मायने तलाशे जा रहे हैं। कोई इसे नाराजगी का संकेत मान रहा है तो कोई आने वाले राजनीतिक कदमों से जोड़कर देख रहा है।


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह पोस्ट द्वाराहाट की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा कर रही है। खासतौर पर महेश नेगी और भाजपा से चुनाव लड़ चुके अनिल शाही के बीच लंबे समय से चल रही तल्खी की चर्चाएं एक बार फिर सतह पर आ गई हैं।


बताया जा रहा है कि इससे पहले, दो दिन पूर्व महेश नेगी ने फेसबुक लाइव के जरिए भी अपनी बात रखी थी। उस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में अनिल शाही पर निशाना साधा था। अब “बॉय बॉय द्वाराहाट” वाली पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।


इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक महेश नेगी को फोन किए जाने पर उनसे सम्पर्क नही हो सका है।लेकिन द्वाराहाट की राजनीति को करीब से देखने वालों का मानना है कि आने वाले दिनों में यहां सियासी समीकरण बदलते नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply