देर रात भीषण भूकंप के झटकों से कांप उठी धरती, इतनी रही तीव्रता

ताइपे: ताइवान में देर रात शनिवार को भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि हादसे की कोई सूचना सामने नहीं आई है। भूकंप का…

1200 675 25695172 thumbnail 16x9 erth

ताइपे: ताइवान में देर रात शनिवार को भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि हादसे की कोई सूचना सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र समुद्र में लगभग 73 km की गहराई पर था। अधिकारियों ने आफ्टरशॉक्स की चेतावनी दी और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी।

ताइवान की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार देर रात ताइवान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। इससे द्वीप के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार भूकंप लोकल टाइम के अनुसार रात 11:05 बजे आया। फोकस ताइवान ने बताया कि भूकंप का सेंटर यिलान काउंटी से लगभग 32 km पूरब में समुद्र में लगभग 73 km की गहराई पर थी।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। रेड क्रॉस के मुताबिक, पड़ोसी देश अफगानिस्तान में, खासकर हिंदू कुश क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जो अधिक एक्टिव सिस्मिक जोन में आता है।

भूकंप के झटके ताइपे, न्यू ताइपे, ताइचुंग, ताओयुआन, ताइनान, और हुआलिएन, यिलान, सिंचु, मियाओली, नानतू, चांगहुआ, युनलिन, ताइतुंग और चियाई जैसे कई इलाकों में महसूस किए गए. साथ ही कीलुंग, सिंचु और चियाई शहरों में भी आए। इन इलाकों में भूकंप की तीव्रता ताइवान के सात-लेवल की तीव्रता के पैमाने पर दर्ज की गई।

केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि भूकंप फिलीपीन सी प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आया था।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप सतह के नीचे और समुद्र के किनारे आया था, इसलिए इसका झटका बड़े इलाके में महसूस किया गया, लेकिन इससे ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं है।

अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले दिन 5.5 से 6.0 तीव्रता के आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं और लोगों से सावधान रहने को कहा है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस साल ताइवान में आया यह दूसरा सबसे तेज भूकंप है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में भी शनिवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

Leave a Reply