चमोली: उत्तराखंड आए दिन सड़क हादसे हो रहें है। जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके है। वहीं अब चमोली में एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी युवकों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी मिली कि वाहन में चालक समेत सात युवक मौजूद थे। जो कि औली घूमकर देहरादून को जा रहें थे।
जोशीमठ के कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि शनिवार की सुबह UK 08 AK 0468 स्कॉर्पियो सवार लोग औली से वापस देहरादून की जा रहे थे। तभी एकाएक अनिमठ-हेलंग के समीप वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया, हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं, वही अन्य सभी लोग ठीक हैं।
हादसे सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सागर (उम्र 22) पुत्र सोहन सिंह निवासी बनबसा जनपद चंपावत (चालक)
गौरव (उम्र 19) पुत्र दीपक सिंह निवासी टनकपुर चंपावत
शशांक भट्ट (उम्र 19) पुत्र महेश भट्ट धारचूला
अभिषेक केशरवानी (उम्र 19) पुत्र रमेश चन्द्र
शिवम (उम्र 19) पुत्र सर्वेश चन्द्र निवासी सुरवाला थाना राजापुर जिला चित्रकू
दक्ष (उम्र 19) पुत्र रमेश कुमार टनकपुर
सभी देहरादून के देवभूमि इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट हैं, जो औली घूमने आया थे और वापस देहरादून की ओर लौट रहे थे।
