अल्मोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में बीते एक महीने से गुलदार की लगातार चहलकदमी लोगों के लिए डर का कारण बनी हुई है। आए दिन तेंदुए के दिखने की खबरों के बाद स्थानीय लोग खासकर शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
इलाके में बढ़ती दहशत को देखते हुए पनियाउडियार वार्ड के पार्षद भूपेंद्र जोशी ने वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी। इसके बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात करीब 8 बजे सीमेंट कोठी क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया।
पिंजरा लगाए जाने के दौरान क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा रही। पार्षद भूपेंद्र जोशी ने आसपास के निवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक गुलदार पकड़ा नहीं जाता, तब तक लोग विशेष सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले बाहर न भेजें।
इधर वन विभाग की टीम ने भी मौके पर वाहन से एनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने और विभाग को सहयोग करने की अपील की। विभाग ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह की हलचल या गुलदार के दिखने की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
पिंजरा लगाने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या, वन दरोगा सत्येंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा अमित सिंह भैसोड़ा, वन बीट अधिकारी विवेक तिवारी, वन बीट अधिकारी कविता, नीरज नेगी और मनोज जोशी शामिल रहे। इस दौरान पनियाउडियार वार्ड के पार्षद भूपेंद्र जोशी के साथ नर्मदेश्वर वार्ड की पार्षद अंजू बिष्ट भी मौके पर मौजूद रहीं।
