अल्मोड़ा:: उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), अल्मोड़ा ने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 132 केवी (पिथौरागढ़–लोहाघाट) लाइन के द्वितीय सर्किट में तार खींचाई का कार्य प्रस्तावित है।
इस कारण 132/33 केवी अल्मोड़ा से पोषित क्षेत्रों में दिनांक 26 दिसंबर, 28 दिसंबर तथा 30 दिसंबर 2025 को विभिन्न शेड्यूल अनुसार कटोती की जाएगी।
26, 28 और 30 दिसंबर को तय स्थानों में इस शेड्यूल में होगी कटोती—
यहां देखें विद्युतकटोती का शेड्यूल

