धूमधाम से संपन्न हुआ सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा: सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया है। बीते दिवस यानि कल 25…

Annual celebration of Saraswati Shishu Mandir Jeevandham Almora concluded with pomp

अल्मोड़ा: सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया है।


बीते दिवस यानि कल 25 दिसंबर को आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे शिशुओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।


वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहाड़ी नृत्य, मराठी नृत्य, बंगाली नृत्य, भांगड़ा, हिंदी एवं अंग्रेजी नाटक, चक्र योग, झंडी योग, डंबल, अग्नि चक्र, घोष प्रदर्शन और ताइक्वांडो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

Annual celebration of Saraswati Shishu Mandir Jeevandham Almora concluded with pomp 1


बोले डीएम- बच्चों पर दबाव नहीं, प्रतिभा को निखारने पर दें जोर


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ाके जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे कठिन परिश्रम और लगन से ही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि उनकी रुचि और प्रतिभा के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया।


संस्कारों की शिक्षा में अग्रणी हैं विद्या भारती के विद्यालय
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह रावल, प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा ने कहा कि विद्या भारती द्वारा पहला शिशु मंदिर वर्ष 1952 में गोरखपुर में स्थापित किया गया था। आज शिशु मंदिर विद्यालय अपने संस्कारों और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए देश-विदेश में पहचान बना चुके हैं। विद्या भारती का उद्देश्य ऐसे बालकों का निर्माण करना है जो वर्तमान चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।


कार्यक्रम के अध्यक्ष विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कमल ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विद्या भारती के विद्यालय चरित्र निर्माण पर विशेष बल देते हैं।
अतिथियों का परिचय राजेश लोहनी और मेघा रावत द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन वंशिका जोशी, प्रकृति और दिशा ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व संभाग निरीक्षक प्रकाश पंत,डॉ.चंद्रकला वर्म,डॉ. प्रकाश पंत, केदार दत्त मिश्रा, भुवन पांडे, मंगल बिष्ट,जयमित्र सिंह बिष्ट,गोपाल सांगा,राजेंद्र नयाल,आनंद सतवाल,विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी,दीप वर्मा, मनमोहन चौधरी, गिरजा पाठक, डॉ. वसुधा पंत, नर्मदा शंकर अग्रवाल, पूजा बिष्ट, सुरेंद्र गोस्वामी, नीमा प्रेम आर्य, चंद्रकला बिष्ट, चंद्र सिंह बिष्ट, निर्मला त्रिवेदी, गोविंद कुमार, दीपचंद भट्ट, यशपाल भट्ट, राजेंद्र गोस्वामी, धीरज पांडे, विनोद जोशी, सौरभ पांडे, रघुनाथ सिंह चौहान, संतोष, हीरा बल्लभ नैनवाल, कमल बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply