चमोली में भालुओं का आतंक बढ़ा, स्कूल में घुसे दो भालू, छात्र घायल और दहशत में इलाके के लोग

बच्चे की चीखें सुनकर दो छात्रों, एक छात्रा और एक शिक्षक ने हिम्मत नहीं हारी। सभी मिलकर चिल्लाते हुए भालुओं की तरफ दौड़े। अचानक शोर…

1200 675 25657302 thumbnail 16x9 huggf


बच्चे की चीखें सुनकर दो छात्रों, एक छात्रा और एक शिक्षक ने हिम्मत नहीं हारी। सभी मिलकर चिल्लाते हुए भालुओं की तरफ दौड़े। अचानक शोर से भालू घबरा गया और घायल छात्र को छोड़कर भाग निकला। छात्र को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इस घटना के बाद स्कूल के बच्चों और स्टाफ के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है।


शिक्षकों का कहना है कि इलाके में भालुओं की आवाजाही काफी समय से देखी जा रही है। इसको लेकर वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन क्षेत्र में न तो गश्त बढ़ाई गई और न कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए। अब जबकि भालू दिन में स्कूल में घुस रहे हैं, बच्चे पढ़ाई से ज्यादा अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।


गुस्साए अभिभावकों और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और बस्तियों के आसपास वन्यजीवों की सख्त निगरानी की जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।


इसी स्कूल में दो दिन पहले एक और छात्र पर भालू ने हमला कर दिया था। कक्षा छह के छात्र देवेश और पंकेश छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने देवेश पर हमला कर दिया। भालू ने देवेश के पैर को पकड़ लिया, लेकिन पंकेश ने बिना डरे पत्थरों से हमला कर दिया। दोनों बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और देवेश को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग ने तब दावा किया था कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन आज की घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


उधर, चमोली के ही नारायणबगड़ ब्लॉक में भी भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। ग्राम मरोड़ा निवासी 40 वर्षीय जसपाल सिंह अपनी गौशाला से दूध लेकर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। जसपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। गांव में डर का माहौल है और लोग सुबह-शाम बाहर निकलने में भी घबराने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालुओं की बढ़ती संख्या इलाके की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी
हैं।

Leave a Reply