अल्मोड़ा: अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ रमेश सिंह पाल की पुस्तक “मनस-विद” का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
कार्यक्रम बीते 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. पाल को बधाई देते हुये कहाँ कि आध्यात्मिकता, सदा से भारतीय सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रही हैं, आज के समाज की स्थिति को देखते हुये, आध्यात्मिक पुस्तकों की महत्ता और भी बढ़ जाती हैं, उत्तराखंड हमेशा से ही देवभूमि रहा हैं तथा प्रधानमंत्री के संकल्प से उत्तराखंड, आध्यात्मिक राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि डॉ. पाल का प्रयास बहुत ही सरहनीय हैं, उनकी पुस्तकें सनातन धर्म के विभिन्न आध्यात्मिक पहलुओं को समाज तक पहुंचाने में मददगार साबित हों रही हैं।
डॉ. पाल ने बताया कि वर्तमान पुस्तक “मनस-विद”, डॉ पाल की छठी पुस्तक है तथा उनके द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध अंग्रेजी पुस्तक “I Know The human Mind” का हिंदी रूपांतरण हैं। यह पुस्तक मनुष्य मन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने के साथ, मनो-आध्यात्मिक रहस्यों को भी उजागर करती हैं।
डॉ पाल की पुस्तकों को देश की पार्लियामेंट लाइब्रेरी के साथ-साथ, विश्वविद्यालयों औऱ भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों के पुस्तकालयों में सम्मिलित किया गया है साथ ही डॉ पाल यूनेस्को समावेशी नीति प्रयोगशाला के लिए भारत से नामित विशेषज्ञ भी हैं।
पुस्तक विमोचन के मौके पर डॉ पाल ने विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में किये जा रहें शोध कार्यो से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधायक किशोर उपाध्याय के अलावा सिंगापुर से पधारे संभाला कोदो के मालिक मास्टर लिमसे फोन, सतबोध फॉउण्डेशन, देहरादून के अध्यक्ष योगी सीमांत, सैम रिचर्डस, हर्ष एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
इधर अल्मोड़ा वीपीकेएएस के निदेशक एवं कर्मचारियों के साथ मेयर अजय वर्मा ने डॉ पाल को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
