कर्नाटक के बागलकोट से एक बेहद दर्दनाक मामला आया है। यहां एक रेसिडेंशियल स्कूल में एक टीचर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक बच्चे पर बहुत ज़ुल्म किया। यह बच्चा मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
स्कूल में टीचर का नाम अक्षय है और उसकी पत्नी का नाम आनंदी है। आरोप है कि टीचर ने बच्चे को जमीन पर गिराकर पाइप से पीटा। उसकी पत्नी ने बच्चे की आंख में पेपर स्प्रे मारा। बच्चे की हालत देखकर हर कोई हैरान है।
यह स्कूल एक NGO चलाता है। यहां नेत्रहीन और मानसिक रूप से कमजोर बच्चे रहते हैं। इसी स्कूल में 16 साल का बच्चा भी रहता था। तीन महीने पहले बच्चे को बहुत मारा गया था। लेकिन वीडियो अभी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पूरा वीडियो अपने फोन में बनाया था। बाद में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने वीडियो बच्चे के माता-पिता को दे दिया।
वीडियो मिलते ही माता-पिता पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने टीचर और उसकी पत्नी को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बागलकोट के एसपी सिद्धार्थ गोयल ने कहा कि वीडियो बहुत साफ है। दोनों बच्चें को पीटते दिख रहे हैं। FIR दर्ज हो रही है। मामले की जांच चल रही है।
