हल्द्वानी में थार से खतरनाक ड्रिफ्टिंग, वीडियो वायरल; पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

नैनीताल/हल्द्वानी। जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ युवक कानून को मज़ाक समझकर सड़कों पर…

IMG 20251220 WA0199

नैनीताल/हल्द्वानी। जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ युवक कानून को मज़ाक समझकर सड़कों पर स्टंट दिखाने से बाज नहीं आ रहे। अब इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें थार का बेहद खतरनाक तरीके से ड्रिफ्ट करते हुए वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हल्द्वानी नैनीताल रोड का है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक अपनी थार गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाते हुए अचानक बीच सड़क पर 360 डिग्री घुमा रहे हैं, जिसे आम भाषा में ड्रिफ्टिंग कहा जाता है। यह करतब ऐसे स्थान पर किया गया, जहां आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही रहती है।


जानकारी के अनुसार यह स्टंट शहीद पार्क के सामने वाली सड़क पर किया गया। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टंट करते समय सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बाल-बाल बच गईं। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी और किसी की जान पर बन आती।


वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी तक पहुंचा, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। जांच के दौरान वाहन चालक की पहचान ब्रह्मजोत सिंह पुत्र सुशांत सिंह निवासी यादयपुर हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


इसके साथ ही थार गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया।


एसएसपी ने कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर स्टंटबाजी, गुंडागर्दी और अराजकता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply