धूमधाम से मनाया गया ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग का वार्षिकोत्सव

हवालबाग/अल्मोड़ा:ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके उपरांत…

Screenshot 2025 1220 222105

हवालबाग/अल्मोड़ा:ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके उपरांत विद्यालय की ओर से कार्यक्रम के आरम्भ में ही सभी सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।


इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने नृत्य, गीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सशक्त संदेश देते हुए विविधता में एकता की भावना को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हवालबाग, हिमानी कुंडू रहीं। ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय की कुछ समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान कराया तथा विद्यालय की बैठक व्यवस्था हेतु कक्ष की अपूर्ण छत को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने नए शिक्षा सत्र में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग देने की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा संकाय की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विजया ढौंडियाल द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने बच्चों, शिक्षकों एवं विद्यालय की निरंतर प्रगति की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


इस अवसर पर स्केल संस्था द्वारा विद्यालय को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बच्चों की प्रतिभा में निखार हेतु खेल सामग्री तथा स्वर्गीय श्री सुरेश प्रसाद की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई। स्केल संस्था की ओर से उपस्थित दिनेश मेहता ने कहा कि संस्था भविष्य में भी विद्यालय के विकास हेतु निरंतर सहयोग करती रहेगी।


विद्यालय की ओर से स्केल संस्था को शिक्षा, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा संस्था के अरुण सिन्हा एवं श्र रश्मि सिन्हा द्वारा विद्यालय को दिए गए सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।


कार्यक्रम में भारत ज्ञान विज्ञान समिति, अल्मोड़ा से प्रमोद तिवारी, नीरज पंत, कृपाल सिंह शीला, हेम साह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम तैयार कराने वाले अध्यापकों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Screenshot 20251220 222136


इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश कनवाल, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रंजन तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भारत भूषण कुंडू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जबकि इंग्लैंड स्थित एलोरा कंपनी के सीईओ राज भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विनोद पंत ने विद्यालय का प्रारंभिक इतिहास साझा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया।


इस अवसर पर कर्नल समीर खरे एवं अमृता खरे द्वारा संचालित अंग्रेजी स्किल कक्षाओं तथा हेम साह द्वारा बच्चों को प्रदान की गई आर्थिक सहायता की सभी वक्ताओं द्वारा सराहना की गई।


कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अशोक पंत ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply