टीवी इंडस्ट्री की चर्चित कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को एक बार फिर पिता–माता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने नन्हे बेटे का कपड़ा दिखाते हुए बताया कि उनका परिवार अब एक और छोटे राजकुमार से पूरी तरह गुलजार हो गया है।
पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने लिखा, ‘लिंबाचिया एंड संस। फिर से लड़का हुआ है।’ इसके बाद से फैंस और दोस्तों ने बधाई संदेशों की बौछार कर दी। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘नजर लग गई’, तो किसी ने बच्चे का स्वागत करते हुए हंसी मजाक में कमेंट किया।
दरअसल, भारती ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान यह इच्छा जताई थी कि इस बार उन्हें बेटी चाहिए। हाल ही में अपने पॉडकास्ट में भारती और हर्ष ने हँसते हुए कहा कि अगर इस बार बेटी नहीं हुई तो तीसरे बच्चे की योजना भी बनाएंगे। हर्ष ने मजाक में कहा, ‘हम रुकेंगे नहीं,’ और भारती ने हँसते हुए जोड़ा कि कोशिश जारी रहेगी।
भारती और हर्ष ने 2017 में शादी की थी और 2022 में पहले बेटे का स्वागत किया। पहले बेटे का नाम लक्ष्य रखा गया, लेकिन प्यार से उसे गोला बुलाया जाता है। अब परिवार में एक और नन्हा मेहमान शामिल हो गया है और फैंस उसकी झलक और नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
