नैनीताल में सरकारी धन की हेराफेरी, जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, तीन पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल: उत्तराखंड में सरकारी धन से जुड़े मामले आए दिन सामने आ रहे है। बीते दिनों हरिद्वार से खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा…

Authorities at the Government Medical College and 1732473931702

नैनीताल: उत्तराखंड में सरकारी धन से जुड़े मामले आए दिन सामने आ रहे है। बीते दिनों हरिद्वार से खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। जिसके बाद अब नैनीताल जिले में भी सरकारी धन गबन के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला गरमपानी क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड का है।जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को ग्रामीणों की जमा राशि वापस न करने और वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।डीएम के आदेश के बाद कोतवाली भवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

एफआईआर में समिति के कर्मचारी और मिनी बैंक प्रभारी पटल आनन्द सिंह पनौरा पर ग्रामीणों की जमा राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। यह शिकायत 17 दिसंबर को “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में जिलाधिकारी को लिखित रूप में दी गई थी।
शिकायतकर्ताओं में गोपाल सिंह रौतेला, सचिव बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति, हीरा सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूरन सिंह और हरदयाल सिंह शामिल हैं। सभी ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र भी सौंपे।

मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि साफ कहा कि आम जनता की मेहनत की कमाई से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply