बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने से शुरू हुआ विवाद अभी भी थम नहीं रहा है। जहां कुछ लोग इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।
इस बीच बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल मुंबई में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों के कई मुद्दों पर सवाल के जवाब दिए। इसपर बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिजाब विवाद पर कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं था।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर वीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस देश में अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनने की कोशिश की जा रही है तो यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है लेकिन यह जरूर कहूंगा कि ऐसा हुआ तो देश का हिंदू 1992 दोहराने के लिए तैयार रहे यह हिंदुओं के खिलाफ विदेशी आक्रांताओं की साजिश है।
उन्होंने कहा कि बंगाल से लेकर कश्मीर तक हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को जल्द ही मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
वहीं महाराष्ट्र खान मेयर विवाद पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जनता के ऊपर निर्भर है, जनता जिसको चुनती है वही बनेगा, हम राजनीतिक विषय पर नहीं जाते, हमारा काम सतानत को मजबूत करना है. हम राजनीतिक एजेंडा से नहीं आये हैं।
देश का चुनाव जातिवाद से उठकर राष्ट्रवाद पर होना चाहिए। हिन्दू मुस्लिम से उठकर राष्ट्रवाद पर होना चाहिए यही सबके लिए बेहतर होगा।
वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि मुंबई की जनता राष्ट्रवाद का विचार करें। महाराष्ट्र में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा है। मेरा जीवन हिंदू, हिंदुत्व के लिए समर्पित है। हिंदू राष्ट्र बनेगा तो सभी को जगह मिलेगी।
