अब आपकी जरूरी बात नहीं होगी मिस, Truecaller ने लॉन्च किया गजब का फीचर, देखिए किस तरह करेगा काम

आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि कभी आप बिजी रहती और आपकी जरूरी कॉल मिस हो जाती है। उसके बाद फिर आप सोचते…

n69366640917661448895173a0f70ebb768f94868e2c19184982bc1efba36cbd72ac45450e5a001ac4247c8

आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि कभी आप बिजी रहती और आपकी जरूरी कॉल मिस हो जाती है। उसके बाद फिर आप सोचते रह जाते होंगे कि “पता नहीं क्या जरूरी बात करनी थी।” लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि अब इस टेंशन को Truecaller ने खत्म कर दिया है।

जी हां, अब कंपनी ने भारत में Android यूजर्स के लिए अपना Voicemail फीचर लॉन्च कर दिया है।

इसकी सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह फ्री है! अब अगर कोई आपको कॉल करेगा और आप कॉल रिसीव नहीं कर पाए, तो वह एक वॉयस मैसेज छोड़ सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आपको वॉइस मेल आएगा तो आपको वह सुनना होगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप उसे पढ़ भी सकते हैं क्योंकि इसमें AI की मदद से ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी है। कंपनी के अनुसार, यह टूल देश के सभी फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, जो लोग Premium Subscribers हैं, उन्हें इसका AI Assistant वाला वर्जन मिलेगा जो थोड़ा और स्मार्ट है।

इस फीचर की सबसे खास बात इसका AI-powered Transcription है। यह ट्रांसक्रिप्शन 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। यानी अगर कोई हिंदी, अंग्रेजी या किसी क्षेत्रीय भाषा में मैसेज छोड़ता है, तो आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं बिना कॉल बैक किए।

वैसे तो वॉइसमेल काफी पुराना कॉन्सेप्ट है, लेकिन Truecaller ने इसे नए अंदाज में पेश किया है। यह फीचर एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग इनेबल करनी होगी। ऐप में वॉइसमेल के लिए एक अलग टैब नजर आएगा।

कंपनी ने सलाह दी है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने ऐप को तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।

Truecaller को लेकर अक्सर डेटा प्राइवेसी की बातें होती हैं, लेकिन कंपनी ने इस बार भरोसा दिलाया है। कंपनी का कहना है कि सारे वॉइसमेल्स सीधे आपके डिवाइस (फोन) पर स्टोर होते हैं ये मैसेज किसी सर्वर पर नहीं भेजे जाते। अलग-अलग भाषाओं के लिए AI फीचर ‘डाउनलोडेड पैक्स’ की मदद लेता है, जिससे आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में रहती है।

फ्री यूजर्स को बेसिक वॉइसमेल मिलेगा, लेकिन प्रीमियम यूजर्स को एक AI असिस्टेंट मिलता है।
यह असिस्टेंट आपकी कॉल का जवाब दे सकता है, सामने वाले से बात कर सकता है और उनसे पूछ सकता है कि उन्होंने कॉल क्यों किया।

Truecaller का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार का CNAP (Caller Name Presentation) सिस्टम धीरे-धीरे लागू हो रहा है। CNAP बिना किसी ऐप के कॉलर का असली नाम दिखाता है। ऐसे में Truecaller नए फीचर्स (जैसे Voicemail) लाकर अपने यूजर्स को जोड़े रखना चाहता है।

Leave a Reply