उत्तराखंड में नहीं थम रहें सड़क हादसे, अब एक और बड़ी दुर्घटना, दो गंभीर

चंपावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं के रहें है। वहीं अब चंपावत जिले में बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा गुरुवार देर…

1200 675 25638825 thumbnail 16x9 jhgg

चंपावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं के रहें है। वहीं अब चंपावत जिले में बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा गुरुवार देर शाम को हुआ । यहां बाराकोट क्षेत्र में बैक करते समय ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहन में सवार लोगों को निकाला और उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां कार सवार दोनों लोगों का उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के बाराकोट में तल्ला बापरु की ओर जा रही ऑल्टो U K 03 TA2143 पिथौरागढ़ लिंक रोड में बैक करने के दौरान अनियंत्रित होकर केलाड़ी (विद्युत पावर हाउस) के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में वाहन चालक अमित शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा और विक्रम सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी तल्ला बापरु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद स्थानीय जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी भी मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों ने बाराकोट चौकी पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने गहरी खाई में उतरकर कार सवार दोनों घायलों का रेस्क्यू किया और पुलिस अपनी गाड़ी से ही दोनों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लेकर गई।

डॉक्टर अजीम ने बताया कि ड्राइवर अमित शर्मा के सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी, जिस वजह से उन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया. कार सवार दूसरे व्यक्ति विक्रम सिंह के सिर पर भी काफी चोटें आई है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इसलिए उनका उपचार लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर कार बैक कर रहा था, तभी कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां पर क्रैश बैरियर नहीं लगे थे। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों की हादसे की सूचना दे दी है।

Leave a Reply