उत्तराखंड ट्रक से टकराई कार, कोहरा बना काल, कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौके पर मौत

उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से यह लगातार हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है यहां अलग-अलग हादसों में पांच लोगों…

n6933565401765943732989844dd2ee862ed7a8937b71de98dea4ef7f04111eee14b24364b354a65b91ef32

उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से यह लगातार हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है यहां अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई है और एक घायल हुआ है। ऋषिकेश में मंगलवार रात साढे 10 बजे एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कोहरे की वजह से हुई है। एक अन्य हादसा रुड़की का है। यहां घने कोहरे की वजह से दो अलग-अलग हादसो में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


ऋषिकेश सड़क हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले कार सवार चार लोगों के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और खून भी फैल गया फिर हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग चंद्रेश्वर नगर और गुमानीवाला के रहने वाले थे।


जैसे ही परिवारों को इस हादसे के बारे में जानकारी मिली हर किसी का रो रो के बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने क्षत-विक्षत चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि कार ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसी हुई थी।


इस दर्दनाक हादसे ने ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक एक बार फिर रफ्तार पर लगाम, रेलवे फाटक के आसपास सुरक्षा उपाय और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनसा देवी फाटक के पास पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। यह इलाका पहले भी दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील रहा है, बावजूद इसके यहां सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

Leave a Reply