पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, हर महीने कमाएंगे 20,000 रुपए, कैसे ? पढ़िए पूरी खबर

पोस्ट ऑफिस में एक बेहतर स्कीम आई है ,यह है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। इस स्कीम को खास तौर पर 60 साल या उससे ज्यादा…

n6932543261765883141976691b651907af99e51c96e03b03c8c9bfd1e0607a4f020173de587525e63c8198

पोस्ट ऑफिस में एक बेहतर स्कीम आई है ,यह है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। इस स्कीम को खास तौर पर 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें निवेश पर सरकार की गारंटी मिलती है, यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा अच्छी है जो लोग रिटायरमेंट के बाद बिना किसी रिस्क के नियमित पैसा कमाना चाहते हैं।

बता दे कि इस स्कीम में फिलहाल 8.2 प्रतिशत ब्याज साल का दिया जा रहा है, जो कई बैंक FD से अधिक है। इसकी खास बात यह है कि यह ब्याज तय होता है और इसका बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता। सरकार की गारंटी होने के चलते निवेशकों को किसी तरह की चिंता नहीं रहती।

यदि कोई वरिष्ठ इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश करता है, तो 8.2% के हिसाब से उसे सालाना करीब 2.46 लाख रुपये ब्याज मिलता है। और अगर इसको महीने के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 20,000 रुपये महीने की नियमित कमाई होती है।

SCSS में ब्याज का भुगतान हर महीने नहीं, बल्कि हर तीन महीने में किया जाता है। ब्याज की राशि अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी में डायरेक्ट अकाउंट में जमा हो जाती है।यदि आप चाहें तो इस रकम को खर्च करें या फिर दोबारा निवेश भी कर सकते है।।

इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। खाते की मैच्योरिटी 5 साल की होती है और समय से पहले बंद करने पर पेनल्टी लग सकती है। इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें निवेश 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है। जिससे आप पर अधिक भार भी नहीं पड़ेगा

Leave a Reply