देहरादून स्थित सरदार पटेल भवन में सोमवार को निवेदिता कुकरेती, IPS ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड के पद का औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण के बाद SDRF के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सेनानायक द्वारा SDRF की संगठनात्मक संरचना, कार्यप्रणाली, वर्तमान तैनाती, उपलब्ध संसाधन, प्रशिक्षण व्यवस्था और राज्य में आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा SDRF के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निवेदिता कुकरेती से भेंट कर अपने-अपने कार्यक्षेत्र, जिम्मेदारियों और संचालित अभियानों से अवगत कराया। बैठक के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशनों में आने वाली चुनौतियों, भविष्य की आवश्यकताओं और आपसी समन्वय को लेकर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर निवेदिता कुकरेती ने कहा कि SDRF राज्य की एक महत्वपूर्ण आपदा प्रतिक्रिया इकाई है, जिसकी भूमिका प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण रहती है। उन्होंने आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी रेस्क्यू सुनिश्चित करने, आधुनिक तकनीक व नवीन उपकरणों के अधिकतम उपयोग, जवानों के सतत प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन और मनोबल को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य की आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
