उत्तराखंड में राशन कार्ड ई केवाईसी का काम अभी भी रहेगा जारी, जानिए क्या है अंतिम तिथि

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर अब गुजर गई है लेकिन…

Screenshot 20251216 092704 Dailyhunt

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर अब गुजर गई है लेकिन इसके बाद भी यह काम अभी भी जारी है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में कोई 60 लाख 70 हजार राशन कार्ड यूनिटों में से 48 लाख यूनिटों की ई-केवाईसी हो चुकी है। और इसके अंतिम तिथि भी अब बदल गई है। जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपरायुक्त का कहना है कि सभी राशन कार्ड धारकों के लिए आधार आधारित ई केवाईसी कराना अब अनिवार्य है। इसके लिए 15 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कई उपभोक्ता अभी भी ई केवाईसी नहीं कर पाए, जिसकी वजह से यह प्रक्रिया अभी बंद नहीं की जाएगी।


उन्होंने बताया कि अंतिम दिन होने के कारण 15 दिसंबर को एक दिन में एक लाख 85 हजार 38 राशन कार्ड यूनिटों ने अपनी ई-केवाईसी कराई है।

Leave a Reply