मेसी के कार्यक्रम में अव्यवस्था पर ममता बनर्जी ने मांगी माफी, साल्ट लेक स्टेडियम की घटना से जताया दुख

13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान अफरा तफरी माहौल हो गया था । अब अव्यवस्था…

Mamata Banerjee image

13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान अफरा तफरी माहौल हो गया था । अब अव्यवस्था पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी चिंता और नाराजगी जताई।

जिस पर उन्होंने कहा कि इस कुप्रबंधन से वह बेहद व्यथित और स्तब्ध हैं। उन्होंने इस घटना के लिए अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी और उनके प्रशंसकों सहित सभी खेल प्रेमियों से सोशल मीडिया पर माफी मांगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वह हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम जा रही थीं, तभी उन्हें स्टेडियम में अफरा तफरी होने की जानकारी मिली। वहां पर हुई इस घटना से कई प्रशंसक नाराज हो गए, जिसने इवेंट के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा- साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बेहद व्यथित और स्तब्ध हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी, सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी चाहती हूं।

मुख्यमंत्री ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल जांच कमेटी बनाने की घोषणा की। इस पैनल में राज्य के चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम एंड हिल अफेयर्स) भी शामिल होंगे। कमेटी का काम घटना की विस्तृत जांच करना, जिम्मेदारी तय करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना होगा।

Leave a Reply