फिर हुआ सोना महंगा, चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1,93,000 के पार

सोने और चांदी के दामों में आए दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ ट्रेड कर…

IMG 20251211 WA01791

सोने और चांदी के दामों में आए दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एक तरफ सोना 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चांदी 1,93,000 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात अपनी ब्याज दरों में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी। यह लगातार तीसरी रेट कट है। रेट कट के बाद अमेरिका की मुख्य ब्याज दर अब 3.50% से 3.75% के दायरे में आ गई है, जो 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है।

कम ब्याज दरों से सोने और चांदी जैसे सेफ इन्वेस्टमेंट में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि इन एसेट्स पर कोई ब्याज नहीं मिलता और ऐसे माहौल में इनकी ओर निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।

सुबह करीब 9:45 बजे MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.55% की बढ़त के साथ 130510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 2.36% चढ़कर 193191 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जो आज का नया रिकॉर्ड हाई है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी यूएस गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 1% से ज्यादा बढ़कर 4271.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। चांदी भी लगातार नए हाई बना रही है।

आज बड़े शहरों में सोने की कीमतों में हल्की तेजी दिखी है।दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का भाव 1,19,500 रुपये तक पहुंच गया है.चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 1,20,500 रुपये है।

वहीं मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में रेट लगभग बराबर है.यहां 24 कैरेट सोना 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, और 22 कैरेट का रेट 1,19,350 रुपये है।

दुनिया भर में जियोपॉलिटिकल तनाव लगातार बढ़ रहा है और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भी ज्यादा है। ऐसी स्थिति में निवेशक फिर से सोने-चांदी जैसे सेफ एसेट्स में पैसा लगा रहे हैं।

इसके अलावा,अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता,दुनिया भर के सेंट्रल बैंक की तरफ से सोने की भारी खरीद,ETF में तेज इनफ्लो इन सभी वजहों से सोने-चांदी की डिमांड बढ़ रही है और कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह है कि क्या दिसंबर खत्म होने से पहले चांदी 2 लाख रुपये का लेवल तोड़ देगी।

इस साल चांदी ने निवेशकों को सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल स्पॉट सिल्वर की कीमतों में 108% से ज्यादा उछाल आया है.जबकि सोना लगभग 68% चढ़ा है। यानी रिटर्न के मामले में चांदी निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरी है।

Leave a Reply