नैनीताल में उस हड़कंप मच गया जब चीनाबाबा चौराहे में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के भवन में भीषण आग लग गई। आग स्कूल से लगे दीना लॉज में पहुँची। जिसको देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। दमकल और स्थानीय लोगो की सहायता से बमुश्किल भीषण आग पर काबू पाया गया।
यह घटना देर शाम की है जब अचानक मल्लीताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भवन के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई। लकड़ी के भवन में आग इतनी तेजी से फैली देखते ही देखते उसने ऊपरी मंजिल को जलाकर खाक कर दिया, जिससे स्कूल की कक्षाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की लपटें स्कूल से लगे दीना लॉज में भी फैल गई।
सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी इस बात का अभी पता नहीं चला। भवन में हुए नुकसान का आकलन दमकल विभाग द्वारा किया जाएगा।
मौके पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चन्द्र
भीमताल, भवाली, हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड, SDRF और पुलिस की संयुक्त टीमें कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची।
सीएफओ गौरव किरार के अनुसार शाम 7:17 बजे सूचना मिलने पर मल्लीताल फायर स्टेशन से तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। आग तेज़ बढ़ने पर भीमताल और भवाली एयरफोर्स से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए।
